तुमसे दूरी मजबूर ही सही
पर याद तुम्हारी आती हैं
जब साँस वहां पर लेटी हो,
तो बदबू यहां तक आती है
आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए
उठें हैं वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते।
प्यार क्या होता है हमें कहा पता था बस एक दिन तुम मिले और हम खो गए।